बिहार चुनाव के पहले फेज के मतदान को 24 घंटे भी नहीं बचे हैं। नेताओं ने पहले चरण के मतदान के लिए जमकर प्रचार किया। पीएम मोदी, सीएम नीतीश कुमार, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव से लेकर दोनों ही तरफ से कई दिग्गज नेताओं ने जमकर प्रचार किया। दोनों ही गठबंधनों की तरफ से खूब लोकलुभावन वादे भी किए गए। घोषणा पत्र जारी हुए। अब फैसले की घड़ी आ गई। पहले फेस को लेकर नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं।<br /><br /><br />#BiharAssemblyElection2025, #Biharelectionfirstphase, #NDAvsINDIAalliance, #Biharpoliticalparties, #biharelection, #BiharElections, #biharelection #BiharAssemblyElections, #BiharChunav2025
