Surprise Me!

IANS Exclusive: म्यूजिक वीडियो 'Piya Ji' को लेकर Sanjay Gagnani ने शेयर की अपनी फीलिंग्स

2025-11-05 7 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट्र: एक्टर संजय गगनानी ने IANS के साथ खास बातचीत में म्यूज़िक वीडियो 'पिया जी' को लेकर अपनी फीलिंग्स शेयर की। संजय गगनानी का कहना है कि ये म्यूज़िक वीडियो 'पिया जी' असल में उनके अपने शादी के पलों से बना है। संजय बताते हैं कि ये सब बिल्कुल नैचुरल तरीके से हुआ है, कोई प्लानिंग या रिहर्सल नहीं थी। उनके करीबी दोस्त दीपिका बगरिया ने जब ये गाना सुनाया, तो उन्हें तुरंत पसंद आ गया। इस सॉन्ग को दिव्या जी ने गाया है और यश पाठक और नवजोत जी ने बनाया है। ये सॉन्ग संजय गगनानी को इतना पसंद आया कि उन्होंने अपनी शादी की यादों को इसी के साथ जोड़ने का फैसला किया। संजय ने बताया, कि ये सॉन्ग हमारे लिए सिर्फ एक म्यूज़िक वीडियो नहीं, बल्कि एक खूबसूरत याद है। उनका मानना है कि शादी एक खूबसूरत रिश्ता है, जिसे रोज संभालना और सहेजना पड़ता है। 'पिया जी' उन सभी के लिए है जो प्यार में हैं या शादी की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा ये गाना हर शादी का नया एंथम बन सकता है।<br /><br />#SanjayGagnani #PiyaJi #MusicVideo #WeddingMemories #Love #RomanticSong #IndianActor #DivyaSings #YashPathak #NavjotMusic #RealEmotions #LoveStory #WeddingAnthem #Celebration #SpecialMoments #NaturalMoments #Heartfelt #CoupleGoals #WeddingVibes #RelationshipGoals #Romance #Melody #IANS<br />

Buy Now on CodeCanyon