बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान तो जारी है..लेकिन इस बीच बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी का आशीर्वाद सुर्खियों में है। दरअसल उनसे सवाल किया गया कि आपके दोनों बेटे चुनावी मैदान में हैं..इस पर क्या कहेंगी आप, तो राबड़ी देवी ने दोनों बेटों को शुभकामनाएं दी और कहा कि दोनों अपने पैरौं पर खड़े हैं और दोनों को मेरा आशीर्वाद है। मां के आशीर्वाद की बात पर तेज प्रताप यादव ने भी कहा माता-पिता का आशीर्वाद तो रहता ही है।
