बिहार में मतदान जारी है, लेकिन इस चुनाव मुस्लिम वोटर्स पर भी सभी की नजरें टिकी हुई हैं। प्रदेश की कई जगाहों पर मुस्लिम वोटर्स अपने मतदान का इस्तेमाल करने पहुंचे। इसी के साथ सिवान की रघुनाथपुर विधानसभा से शाहबुद्दीन के बेटे ओसामा चुनावी मैदान में है। यहां शाहबुद्दीन के बड़े भाई, उनकी मां मंदिला खातून, शाहबुद्दीन की पत्नी हिना साहब और खुद ओसामा ने भी वोट डाला। बिहार में पहले फेज के मतदान में मुस्लिम वोटर्स की संख्या अच्छी-खासी है, इन लोगों ने बताया कि वो किन मुद्दों पर वोट कर रहे हैं। <br /><br />#BiharElection2025, #BiharPoll, #VotingPercentage, #BiharPollVotingPercentage, #BiharMuslimVotersmajorityseats
