पटना: बिहार में पहले चरण के चुनाव में वोटर बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं। फर्स्ट टाइम वोटर्स और युवा मतदाताओं में लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाने को लेकर को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। युवा मतदाता बेहद सजग हैं और कह रहे हैं उन्होंने विकास के मुद्दे पर वोट किया है।<br /><br />#BiharAssemblyElections #AssemblyElections #FirstPhaseofVoting #VotingonNovember6 #ElectionCampaigningEnds #JDU #BJP #RJD #HAMParty #VIPParty
