मधुबनी,बिहार: अगर नीतियां सही हों और नीयत अच्छी हो, तो बदलाव कैसे होतै है, इसका सटीक उदाहरण हैं बिहार के मधुबनी जिले के युवा इंजीनियर अभिषेक कुमार। एक समय था जब लोग बिहार की धरती पर उद्योग धंधे स्थापित करने से हिचकिचाते थे, लेकिन अभिषेक ने न केवल मधुबनी के पंडौल इंडस्ट्रियल एरिया में वासिटार्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से केमिकल और गैस कंपनी खोली, बल्कि सफलता पूर्वक उसका संचालन भी कर रहे हैं। अभिषेक बताते हैं कि केंद्र सरकार की स्टार्टअप इंडिया स्कीम और राज्य सरकार की नीतियों से उन्हें उपना उद्यम स्थापित करने में काफी मदद मिली। अभिषेक की फैक्ट्री में करीब सौ लोगों को रोजगार मिला है। ये वो लोग हैं जो कभी रोजी-रोटी के लिए दूसरे प्रदेशों का रुख करते थे, लेकिन आज उन्हें जिले में ही नौकरी का मौका मिला है। <br /><br /><br />#Bihar #BiharGovernment #NitishGovernment #PMNarendraModi #ModiGovernment #StartupIndiaScheme #MakeinIndia #BusinessinBihar #Madhubani #CMNitishKumar #AbhishekKumar #MadhubaniIndustrialArea #ReverseMigration #IndustrialPolicy<br />
