'जस्सी जैसी कोई नहीं' से एक्टिंग जगत में अपनी अलग पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस मोना सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग सीरीज 'थोड़े दूर थोड़े पास' के प्रमोशन में बिजी हैं। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक अपनी कुछ तस्वीरों को शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में सीरीज 'थोड़े दूर थोड़े पास' की रिलीजिंग डेट का जिक्र किया है। तस्वीरों में एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो उन्होंने बहुत ही स्टाइलिश और सॉफ्ट लुक कैरी किया है। एक्ट्रेस ने ब्लू कलर के ब्लेजर जिसपर व्हाइट बॉर्डर डिटेलिंग है, को व्हाइट पैंट के साथ पेयर किया हुआ है। इसके अलावा उन्होंने हल्का मेकअप, खुले बाल और सिंपल ज्वेलरी के साथ लुक को कम्प्लीट किया है जो इस लुक को और भी ग्रेसफुल बना रहा हैं। ओवरऑल ये आउटफिट मोना को एक कूल, एलिगेंट और मॉडर्न लुक दे रहा है, जो बीच या किसी कैज़ुअल आउटिंग के लिए एकदम परफेक्ट है।<br /><br /><br />#MonaSingh #ThodeDoorThodePaas #WebSeries #Actress #IndianTVStar #JassiJaisiKoiNahi #Fashion #Style #Elegance #BlueBlazer #WhitePants #Photoshoot #Instagram #NewRelease #Entertainment #OTT #Streaming #Bollywood #Glamour #Promo #Celebrity #Trending #IANS<br />
