JNUSU Election Result: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) यानि जेएनयू <br />में छात्रसंघ चुनाव में केंद्रीय पैनल की चारों सीटों पर लेफ्ट समर्थित <br />छात्र संगठनों ने जीत हासिल की है। अध्यक्ष अदिति मिश्रा (Aditi Mishra) <br />बनीं. वहीं, पिछले साल एक सीट हासिल करने वाली अखिल भारतीय विद्यार्थी <br />परिषद यानी एबीवीपी (ABVP) चारों सीटों पर चुनाव हार गई। इस बार जेएनयू <br />छात्र संघ चुनावों में मुख्य मुकाबला विद्यार्थी परिषद और लेफ्ट समर्थित <br />छात्र संगठनों के बीच था। अध्यक्ष पद पर अदिति मिश्रा, (Who is Aditi <br />Mishra) उपाध्यक्ष पद पर कीझाकूट गोपिका बाबू, महासचिव पद पर सुनील यादव और <br />सचिव पद पर दानिश को जीत मिली है।#JNSUElection2025 #AditiMishra #JNU #JNUElection<br /><br />~PR.89~
