बॉलीवुड से एक और बुरी खबर आई है। मशहूर सिंगर और एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित का निधन हो गया है। उन्होंने 71 साल की उम्र में मुंबई के नानावटी अस्पताल में आखिरी सांस ली।सुलक्षणा जी 70 और 80 के दशक की जानी-मानी आवाज़ थीं — उन्होंने कई सुपरहिट गाने गाए और कई फिल्मों में अभिनय भी किया। परिवार और करीबी सूत्रों के मुताबिक, वह काफी समय से बीमार थीं।फिल्म इंडस्ट्री और फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है.Watch Video To Know More <br />#SulakshanaPandit #RIP #BollywoodNews #LegendarySinger #OldBollywood #BreakingNews #RIPSulakshanaPandit #BollywoodSadNews<br /><br />~PR.128~ED.118~
