Supreme Court Stray Dogs Order: क्या सड़कों से गायब हो जाएंगे आवारा कुत्ते? सुप्रीम कोर्ट के एक हालिया आदेश ने देश भर में हलचल मचा दी है। इस फैसले के बाद, आवारा कुत्तों को सड़कों से हटाने की चर्चा तेज हो गई है। लेकिन इस पर डॉग लवर्स और पशु प्रेमियों की प्रतिक्रियाएं क्या हैं? क्या वे इस आदेश से सहमत हैं या उन्हें यह चिंताजनक लगता है? जानिए सुप्रीम कोर्ट का यह आदेश क्या है और इसका सड़कों पर रहने वाले कुत्तों पर क्या असर पड़ेगा। इस वायरल खबर पर डॉग लवर्स का गुस्सा, चिंता और राय जानने के लिए देखें यह पूरा वीडियो! <br /> <br />#SupremeCourt #StrayDogs #DogLovers #AnimalRights #StreetDogs #IndiaNews #ViralNews #DogPolicy #AnimalWelfare #SCVerdict
