वेटरन एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी ने मशहूर एक्टर और फिल्ममेकर संजय खान की पत्नी, और जायेद-सुजैन खान की मां जरीन खान की डेथ पर दुख जताया और कहा कि उन्होंने एक और प्यारी और करीबी दोस्त को खो दिया है। उन्होंने जरीन और संजय खान के साथ की एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा। हेमा ने पोस्ट के साथ नोट लिखकर बताया कि उनका जरीन और संजय खान की फैमिली के साथ हमेशा से अच्छा रिश्ता रहा है। साख ही जरीन खान के इंटीरियर डिजाइनिंग के हुनर की तारीफ करते हुए हेमा ने बताया कि जरीन ने 70 के दशक में उनका घर डिजाइन किया था। जरीन खान की डेथ की इस दुखद घड़ी में, हेमा के इस पोस्ट पर लोग इमोशनल मैसेज लिखकर शोक जताते नजर आए।<br /><br />#HemaMalini #ZarineKhan #SanjayKhan #Bollywood #Tribute #EmotionalPost #Condolence #Friendship #CelebrityNews #InteriorDesigner #70sEra #BollywoodLegends
