Surprise Me!

Lillete Dubey ने सेलीब्रेट किया ‘Salaam Noni Appa' के 75th शो का जश्न

2025-11-08 26 Dailymotion

एक्ट्रेस लिलेट दुबे ने कोलकाता में ट्विंकल खन्ना के सीरियल ‘सलाम नोनी अप्पा’ के 75th शानदार शो के को लेकर खुशी जताई है। लिलेट ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उन्होंने अपने फ्रेंड्स के साथ बिताए शानदार पलों की झलक को दिखाया। उनकी पोस्ट की गई इन तस्वीरों की सीरीज में वे ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं। उनकी इन शानदार मोमेंटेस की कुछ फोटोज में वे अकेले बैठे हुए हल्की मुस्कुराहट के साथ कैमरे को लुक देते नजर आ रहीं है तो कहीं कुछ तस्वीरों में वे फ्रेंड्स ग्रुप के शाथ फोटोज के लिए कैमरे को मस्ती भरे अंदाज में लुक देते दिखीं। वर्कफ्रंट की बात करें तो लिलेट दुबे की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'सांग्स ऑफ पैराडाइज' में नजर आईं थी, जिसका डायरेक्शन डेनिश रेंजू ने किया है। इसमें सबा आजाद, सोनी राजदान और जैन खान दुर्रानी लीड रोल में हैं।<br /><br />#LilleteDubey #SalaamNoniAppa #TwinkleKhanna #KolkataShows #75thShow #TheatreCelebration #IndianActress #InstagramPost #BlackOutfit #FriendsTime

Buy Now on CodeCanyon