Surprise Me!

Urvashi Dholakia ने शेयर की अपनी glamours तस्वीरें, फैंस बोले "Queen of my heart forever"

2025-11-08 27 Dailymotion

कोमोलिका के किरदार से मशहूर हुईं एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ बेहद शानदार और खूबसूरत तस्वीरो को फैंस के बीच शेयर किया है। उर्वशी ने व्हाइट कलर की स्वीलेस वन पीस ड्रेस वियर हुई है। उनकी इस ड्रेस के स्ट्रैप्स पर गोल्डन डिजाइन वाले डिटेल्स हैं जो लुक को और भी ग्लैमरस बना रहे हैं। ड्रेस के साथ उन्होंने व्हाइट हाई हील्स को पेयर किया है। इसके साथ बड़े सनग्लासेस पूरे लुक को एक मॉडर्न और बीच-वेकेशन वाइब दे रहे हैं। ओवरऑल वे इस लुक में बहुत ही स्टाइलिश और एलीगेंट लुक में नजर आ रही हैं। तस्वीरों में इस लुक के साथ वे ओसियन के पास खड़ी होकर कैमरे को अलग- अलग पोज देती दिख रही हैं। उर्वशी के इस समर और हॉलीडे मूड पर लोग उनकी तारीफों के साथ प्यार बरसाते नजर आए। प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उर्वशी आखिरी बार एक सुपरहीरो वेब सीरीज 'पावर ऑफ पांच' में डीजीपी आसमां मजहर के रोल में नजर आई थीं।<br /><br />#UrvashiDholakia #Komolika #InstagramPhotos #SummerVibes #BeachVacation #WhiteDress #StylishLook #ElegantFashion #HighHeels #GoldenDetails #Sunglasses

Buy Now on CodeCanyon