मुंबई, महाराष्ट्र: सायंतनी घोष ने नए शो जगद्धात्री में अपने किरदार 'माया देशमुख' को लेकर IANS के साथ खास बातचीत करते हुए अपने किरदार को स्ट्रॉग और इमोशनल बताया। सायंतनी कहती हैं कि यह किरदार बहुत ही लेयर्ड और वर्सेटाइल है। सायंतनी बताती हैं कि माया की तरह वे भी असल जिंदगी में काम और निजी जीवन के बीच संतुलन बनाए रखने की कोशिश करती हैं। सायंतनी बताती हैं कि इसका मकसद है जेंडर इक्वालिटी को दिखाना, जहां महिला और पुरुष दोनों को समान माना जाए। टीवी इंडस्ट्री में दो दशक पूरे करने के बाद सायंतनी बताती हैं कि तकनीकी और क्रिएटिव दोनों स्तर पर अब बहुत बदलाव आ चुका है। लेकिन एक चीज जो कम हो गई है, वो है सब्र। पहले शो सालों चलते थे, अब कुछ महीनों में ही खत्म हो जाते हैं। बिग बॉस के बारे में पूछे जाने पर सायंतनी ने मुस्कराते हुए कहा कि उन्हें प्रनीत और गौरव पसंद हैं, जो समझदार खिलाड़ी हैं।<br /><br /><br />#SayantaniGhosh #Jagaddhatri #MayaDeshmukh #TVShow #IndianTelevision #StrongCharacter #EmotionalRole #VersatileActress #LayeredCharacter #GenderEquality #WomenEmpowerment #ActingCareer #EntertainmentIndustry #CreativeChange #TechnicalProgress #Showbiz #TelevisionWorld #BiggBoss #Praneet #Gaurav #CelebrityInterview #IANS<br />
