बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय के लिखे वंदे मातरम के केवल शुरुआती दो ही पैरे क्यों राष्ट्रगीत के रूप में संविधान सभा ने अपनाए, इस बात को लेकर समाज में नए सिरे से भेद बोने की कोशिश की जा रही है। जाने-माने लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता राम पुनियानी बता रहे हैं कि इसी बहाने जवाहरलाल नेहरु पर नए सिरे से हमला बोलने का मौका मोदीजी से दे दिया है जो वैसे भी संघ-भाजपा खेमे का सबसे प्रिय शग़ल रहा है।<br />#news #latestnews #newsanalysis #rampuniyani #hatepolitics #nationalsong #vandemataram #narendramodi #Anandmath #bankimchandrachattopadhyay #bankimchandrachatterjee #rampuniyani #hindurashtra
