चर्चित यूट्यूबर वंशिका एक बार फिर विवादों में हैं। सोशल मीडिया पर उनका नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने पिता से गाली-गलौज करती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में वंशिका के पिता उनसे नाराज होकर कहते हैं, मैं तेरी शक्ल तक देखना नहीं चाहता, जिस पर वंशिका चिल्लाते हुए जवाब देती है, जा डूब कर मर जा। इस दौरान घर में उसकी मां भी मौजूद नजर आती हैं। बताया जा रहा है कि यह झगड़ा परिवार में चल रहे संपत्ति विवाद से जुड़ा है। हालांकि यह वीडियो कब का है, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। <br /> <br /> <br />#VanshikaHapur, #YouTuberVanshika, #VanshikaFightVideo, #ViralVideo, #BoyfriendReaction, #FamilyDrama, #YouTubeNews, #SocialMediaBuzz, #VanshikaMotherFight, #TrendingNews<br /><br />~PR.115~ED.118~
