PM Modi Bhabua Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने <br />पहले चरण के मतदान के बाद विरोधियों का गुब्बारा फूटने का दावा करते हुए <br />आरजेडी-कांग्रेस (RJD Congress) पर युवाओं को भ्रमित करने का आरोप लगाया। <br />उन्होंने कहा कि 'जंगलराज के युवराज' (तेजस्वी यादव) के झूठे वादों की पोल <br />खुल गई है, और आरजेडी के वायरल गानों (RJD Viral Song) का हवाला देते हुए <br />आरोप लगाया कि उनकी सरकार आने पर 'रंगदारी, अपहरण और जनता को कट्टा दिखाकर <br />लूटने' का पुराना प्लान वापस आ जाएगा।#biharelection2025 #pmmodi #rjd #biharelectionvoting #biharpolitics <br />#tejashwiyadav #nitishkumar #bjp<br /><br />~PR.89~ED.106~
