उत्तराखंड आज अपनी रजत जयंती मना रहा है। इस मौके पर देहरादून के एफआरआई मैदान में भव्य कार्यक्रम किया गया, जिसमें पीएम मोदी शामिल हुए। पीएम मोदी ने राज्य को 8000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। ये परियोजनाएं प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर और सामाजिक विकास को नई गति देंगी। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने बताया कि उन्हें उत्तराखंड से कितना लगाव है और उत्तराखंड के विकास की बात कही, साथ ही उत्तराखंड की रजत जयंती की बधाई दी।<br /><br /><br />#uttarakhand, #statehoodday, #25thfoundationday, #pmmodi, #pm modionuttarakhandfoundationday<br />
