बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुपौल और सिकटी में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने साफ कहा कि बिहार की जनता को जंगलराज लौटने नहीं देना है। उन्होंने आरजेडी के वक्त के नरसंघार को याद दिलाया और कहा कि कैसे तब बिहार में सब असुरक्षित था।<br /><br /><br />#Upcmyogiadityanathnarpatganjrally, #yogiadityanathattacked, #yogiadityanath, #biharelection2025, #akhileshyadav
