Surprise Me!

IANS Exclusive:'Jagadhatri' में Sonakshi Batra के साथ अपनी केमिस्ट्री को लेकर बोले Farman Haider!

2025-11-09 12 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट्र: फरमान ने IANS के साथ खास बातचीत करते हुए 'जगद्धात्री' में अपने किरदार के बारे में बताया कि उन्हें हमेशा से एक्शन और इमोशन्स से भरे रोल पसंद रहे हैं और इस शो में उन्हें ऐसा ही किरदार मिला है, जो ताकतवर होने के साथ-साथ दिल से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि 'जगद्धात्री' में हर किरदार कहानी के लिए जरूरी है, चाहे हीरो हो, हीरोइन या विलेन। फरमान ने अपनी को-एक्टर सोनाक्षी की तारीफ करते हुए कहा कि वे बहुत टैलेंटेड हैं और ज्यादातर सीन एक-दो टेक में ही पूरा कर लेती हैं। उनका मानना है कि ईमानदारी और भरोसे से काम करने पर को-एक्टर्स के साथ अच्छी कैमिस्ट्री खुद बन जाती है। वहीं TRP को लेकर उन्होंने कहा कि कंपैरिजन करने के बजाय अपने काम और डेवलपमेंट पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि 'जगद्धात्री' दर्शकों को इंसानियत, रिश्तों की अहमियत और आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।<br /><br /><br />#Jagaddhatri #Faraam #Sonakshi #IndianTVShow #ActionDrama #EmotionalRole #TelevisionActor #TRP #Honesty #OnScreenChemistry #CoActors #Humanity #Relationships #Motivation #Development #Interview #IANS #Mumbai #Maharashtra #Dedication #Teamwork #Inspiration #IANS<br />

Buy Now on CodeCanyon