बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का प्रचार अंतिम दौर में है। बिहार चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस, आरजेडी, जेडीयू जैसी पार्टियों ने जमकर प्रचार किया। ताबड़तोड़ रैलियां हुई तो दूसरी तरफ नेताओं ने जमकर जुबानी बाण भी चलाए। दूसरे चरण के अंतिम दिन नेताओं की भी प्रतिक्रियाएं आईं हैं। एनडीए नेता जीत के दावे करते दिखे। जबकि विपक्षी नेता बिहार में युवा सीएम बनने की बात कह रहे हैं।<br /><br /><br />#biharassemblyelection2025, #biharelectiondistrict, #constituencywise, #biharvidhansabhachunavdates, #बिहारविधानसभाचुनाव2025
