मुंबई, महाराष्ट्र: सोनाक्षी ने शो 'जगद्धात्री' को लेकर IANS के साथ खास बातचीत की और बताया कि जगद्धात्री के सेट पर माहौल बहुत जोश से भरा होता है। शो में एक्शन सीन रोहित शेट्टी की फिल्मों जैसे लगते हैं और इसका मेन मैसेज महिलाओं की ताकत और हिम्मत पर बेस्ड है। उन्होंने कहा कि ऐसे किरदार जरूरी हैं जो दिखाएं कि महिलाएं किसी से कम नहीं। मां के बिना जगद्धात्री का रोल निभाना उनके लिए इमोशनल चैलेंज था, लेकिन किरदार को समझने के बाद सब आसान हो गया। फारमान के साथ उनकी ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री नैचुरल है। वहीं उन्होंने बताया कि निर्भया स्क्वाड के साथ मंच शेयर करना उन्हें गर्व का पल लगा। इसके अलावा उन्होंने कहा, कि TRP की चिंता किए बिना वे सच्चे दिल से काम करती हैं और फैंस के प्यार को अपनी सबसे बड़ी सफलता मानती हैं। सोनाक्षी ने बताया कि 'जगद्धात्री' कई भाषाओं में बन चुकी है और हर जगह लोगों ने इसे खूब सराहा है।<br /><br /><br />#Sonakshi #Jagaddhatri #TVShow #WomenEmpowerment #Strength #Courage #ActionScenes #RohitShettyStyle #EmotionalChallenge #Motherhood #Farmaan #OnScreenChemistry #EnergyOnSet #NirbhayaSquad #PrideMoment #TrueSuccess #FansLove #TRP #MultiLanguage #IndianTelevision #Inspiration #FemaleLead #IANS<br />
