Faridabad Adil Ahmad Rather: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) से फरीदाबाद तक, एक डॉक्टर की 'आतंकी' कहानी ने देश को हिला दिया है! कौन है आदिल अहमद राठर, एक मेडिसिन विशेषज्ञ जो आतंकी संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़ गया? फरीदाबाद के उसके कमरे से 350 किलो अमोनियम नाइट्रेट और AK-47 राइफलें बरामद होने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सकते में हैं। क्या वह किसी बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहा था? किसने उसे यह विस्फोटक दिया और इस आतंकी साजिश का असली सरगना कौन है? सहारनपुर के अस्पताल में काम करने वाले इस 'डॉक्टर' की पूरी 'पोलपट्टी' और उसके खतरनाक नेटवर्क का खुलासा देखें इस वीडियो में! <br /> <br />#Faridabad #AdilAhmadRather #JammuKashmir #TerroristPlot #Faridabad #AmmoniumNitrate #JammuKashmir #AnsarGhazwatulHind #NIA #Terrorism #DoctorTerrorist #SecurityAlert
