जम्मू-कश्मीर और हरियाणा पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में फरीदाबाद से एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया है...आरोपी का नाम मुजम्मिल है और पेशे से डॉक्टर बताया गया है...मुजम्मिल फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी में साढ़े तीन साल से रह रहा था और यूनिवर्सिटी के कैंपस में ही उसका ठिकाना था...पुलिस ने 360 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद की है...जांच में सामने आया है कि मुजम्मिल के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से गहरे संबंध हैं...पुलिस के पास इस बात के पक्के सबूत हैं...उसकी निशानदेही पर पुलिस ने फरीदाबाद से एक स्विफ्ट कार बरामद की है...ये कार अल फलाह यूनिवर्सिटी की ही एक लेडी डॉक्टर की बताई जा रही है, जिससे फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।<br /><br /><br />#Terrornetwork, #J&K, #FaridabadNews, #Delhiterrorplot, #FaridabadCrimeNews, #TerrorPlot, #JammuKashmirDoctors, #JammuKashmirNews, #SaharanpurNews
