एक्टर राजू श्रेष्ठ, जिन्हें 'मास्टर राजू' के नाम से भी जाना जाता है, ने हाल ही में सोशल मीडिया पर लेट एक्टर असरानी को याद करते हुए एक इमोशन पोस्ट शेयर किया। उन्होंने इस्टाग्राम हैंडल पर साल 1975 की फिल्म ‘उलझन’ से लेट एक्टर असरानी के साथ की एक पुरानी यादगार तस्वीर को शेयर किया है। इस पोस्ट में मास्टर राजू के बचपन की तस्वीर है जिसमें उनके साथ लेट असरानी फिल्म का कोई सीन फिल्मा रहे हैं। बता दें, पिछले महीने, अक्टूबर में, मशहूर कॉमेडियन और वेटरन एक्टर असरानी की 84 साल की उम्र में डेथ हो गई थी। उनके मैनेजर और करीबी दोस्त के मुताबिक, असरानी की डेथ चेस्ट इंफेक्शन के कारण हुई।<br /><br /><br />#RajuShrestha #MasterRaju #Asrani #Bollywood #Uljhan #1975Film #ChildhoodMemory #VeteranActor #ComedyLegend #TributePost #FilmStill #IconicActor #BollywoodNostalgia #FilmCareer #ActingJourney #CinemaMemory #Gulzar #YashChopra #RishikeshMukherjee #Bawarchi #DaagPoemOfLove #ClassicBollywood #IANS<br />
