बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अक्सर के फैंस बीच अपने फिटनेस रुटीन को शेयर कर उन्हें मोटीवेट और चैलेंज करती हैं। उन्होंने हाल ही में अपने इ्स्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे जिम में एक्सरसाइज करती हुई नजर आ रही हैं। आउटफिट में शिल्पा ने यैलो क्रॉप टॉप के ऊपर व्हाइट लूज टॉप वियर किया हुआ है, जिसके साथ उन्होंने ब्लैक टाइट लेगिंग्स और व्हाइट स्पोर्ट्स शूज को पेयर किया है। वीडियो में वे डंबल को अपने बैक साइड रखती दिखती हैं फिर उसे उठाने की कोशिश करती हैं। इस मोटिवेशनल वीडियो के साथ उन्होंने फैंस को मोबिलिटी चैलेंज भी किया है। उनके इस चैलेंजिंग पोस्ट पर लोग अलग-अलग रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।<br /><br />#ShilpaShetty #FitnessMotivation #MobilityChallenge #WorkoutInspiration #GymGoals #BollywoodFitness #CoreStrength #FitLife #HealthyLifestyle #ExerciseRoutine
