बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है। इस चरण में 3 करोड़ 70 लाख से अधिक मतदाता 122 सीटों पर 1302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार के आधा दर्जन से अधिक मंत्री भी शामिल हैं। बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 45,399 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे, जिनमें से 40,073 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाकों में हैं। कुल मतदाताओं में 1.75 करोड़ महिलाएं हैं। दूसरे चरण के मतदान को लेकर नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एनडीए के नेता जीत के बड़े दावे कर रहे हैं। तो विपक्ष तेजस्वी सरकार बनाने की बात कह रहा है।<br /><br /><br />#biharelection2025, #biharchunav2025, #biharvidhansabhachunavphase2voting, #biharassemblyelection2025, #biharassemblyelection2025phase2voting, #biharelectionphase2votinglive, #biharphase2votingnews, #biharphase2pollinglive, #biharelectionphase2votingdate, #nda
