बिहार में मतदान जारी है। लेकिन इस चुनाव में मुस्लिम वोटर्स पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। प्रदेश की कई जगाहों पर मुस्लिम वोटर्स अपने मतदान का इस्तेमाल करने पहुंचे। दरअसल बिहार चुनाव के दूसरे फेज के मतदान में मुस्लिम वोटर्स की संख्या अच्छी-खासी है। राज्य की नरहिया विधानसभा, जहानाबाद, कैमूर जैसे जिलों में मुस्लिम वोटर्स ने वोट डाले। वोट डालने के बाद उन्होंने बताया कि उन लोगों ने किस मुद्दे पर वोट डाले हैं। <br /><br /><br />#Biharelection, #Biharelectionsecondphase, #secondphaseDalits, #Muslimsvoters, #DalitsandMuslimsvoters, #DalitsandMuslimsvoters #decisiveinfluence
