Delhi Car Blast: दिल्ली कार ब्लास्ट की जांच ने अब एक और बड़े आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। फरीदाबाद में ATS ने 350 किलो RDX के साथ मुजम्मिल शकील नाम के आतंकी को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के बाद हड़कंप मच गया है। जो मुजम्मिल पड़ोसियों की नज़र में एक सीधा-सादा लड़का था, उसके घर से इतना बड़ा ज़खीरा कैसे मिला? हमारी टीम ने जब आतंकी मुजम्मिल के भाई से एक्सक्लूसिव बात की, तो उसने चौंकाने वाले खुलासे किए। क्या परिवार को मुजम्मिल की सच्चाई पता थी? देखिए इस वीडियो में आतंकी के भाई का वो बयान जो सबके होश उड़ा देगा। <br /> <br />#DelhiBlast #DelhiCarBlast #MuzammilShakil #DelhiRedFortBlast RedFortAttack #CCTVFootage #BreakingNews #DelhiNews #CarBlast #TerrorAttack #ViralVideo #DelhiHighAlert #NewsUpdate
