दिल्ली में हुए ब्लास्ट एक बार फिर देश की आत्मा को गहरी चोट पहुंचाई है। सोमवार शाम हुए इस ब्लास्ट में 10 लोगों की जान चली गई और 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना पर धर्मगुरुओं और मौलवियों की भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। हरियाणा के पलवल में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, एमपी के इंदौर में कथावाचक मोरारी बापू और शिया मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने हमले की कड़ी निंदा की है। <br /><br />#DelhiRedFortCarBlast, #Blastindelhi, #lalquilablastnews, #delhiblastnewslive, #delhiblast
