बिहार में विधानसभा चुनाव में मतदान का दूसरा चरण खत्म हो गया है...और सभी प्रत्याशियों की किस्तम ईवीएम में कैद हो गई है। चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। IANS - MATRIZE का एक्जिट पोल में बिहार में एनडीए को स्पष्ट बहुत मिलता दिख रहा है। एक्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 48 फीसदी वोट प्रतिशत के साथ 147 से 167 सीटें मिलने का अनुमान है...जबकि विपक्ष के महागठबंधन की 37 फीसदी वोट प्रतिशत के साथ 70 से 90 सीटें आ सकती हैं...इसके अलावा प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को 5 फीसदी वोट के साथ 2 सीट और AIMIM को 1 फीसदी वोट प्रतिशत के साथ 2 से 3 सीटें मिलने का अनुमान है...जबकि अन्य 9 फीसदी वोट के साथ 5 सीटें ला सकते हैं। <br /><br /><br />#BIHARNEWS, #BiharElection2025, #BiharAssemblyElection2025, #ELECTIONS2025, #BiharVidhanSabhaChunav
