Surprise Me!

बिहार विधानसभा के लिए आया IANS – Matrize Exit Poll, जानें कौन बनाने जा रहा बिहार में सरकार? 

2025-11-11 1,547 Dailymotion

बिहार में विधानसभा चुनाव में मतदान का दूसरा चरण खत्म हो गया है...और सभी प्रत्याशियों की किस्तम ईवीएम में कैद हो गई है। चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। IANS - MATRIZE का एक्जिट पोल में बिहार में एनडीए को स्पष्ट बहुत मिलता दिख रहा है। एक्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 48 फीसदी वोट प्रतिशत के साथ 147 से 167 सीटें मिलने का अनुमान है...जबकि विपक्ष के महागठबंधन की 37 फीसदी वोट प्रतिशत के साथ 70 से 90 सीटें आ सकती हैं...इसके अलावा प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को 5 फीसदी वोट के साथ 2 सीट और AIMIM को 1 फीसदी वोट प्रतिशत के साथ 2 से 3 सीटें मिलने का अनुमान है...जबकि अन्य 9 फीसदी वोट के साथ 5 सीटें ला सकते हैं। <br /><br /><br />#BIHARNEWS, #BiharElection2025, #BiharAssemblyElection2025, #ELECTIONS2025, #BiharVidhanSabhaChunav

Buy Now on CodeCanyon