बेबाक भाषा के दो टूक कार्यक्रम में पत्रकार भाषा सिंह सवाल कर रही हैं कि दिल्ली में लाल किले के सामने विस्फोट होने और उसमें 13 लोगों की जानें जाने के महज 12 घंटे बाद भूटान निकल जाते हैं और देश की बजाय पहली सार्वजनिक टिप्पणी विदेशी धरती से करते हैं। इधर जांच को लेकर गृहमंत्री अमित शाह का सिस्टम भी साफ कुछ नहीं कह रहा, सब कुछ मीडिया घराने के बकौल चल रहा है।<br />#news #latestnews #newsanalysis #dailynewsanalysis #delhinews #delhiblast #redfortblast
