टीवी स्टार अंकिता लोखंडे अक्सर अपने डेली लाइफ के अपडेट्स सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे बहुत प्यार और रिस्पेक्टफुली अपनी बीएफएफ सृष्टि रोड़े के पैर धोती नजर आईं। सृष्टि इस इमोशनल जेस्चर से बहुत खुश हुईं और उन्होंने अपनी सोशल मीडिया स्टोरी पर अंकिता के लिए एक प्यारा नोट लिखा। जिसका अंकिता ने रिप्लाय करते हुए पोस्ट को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किया है। इसके अलावा अंकिता ने एक और वीडियो इस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किया है, जिसमें वे ब्राह्मण भोज कराते नजर आ रही हैं।अंकिता के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो वे हाल ही में कलर्स टीवी के शो 'लाफ्टर शेफ्स 2' में अपने पति विक्की जैन के साथ नजर आई थीं।<br /><br /><br />#AnkitaLokhande #SrishtyRode #AnkitaLokhandeVideo #BFFGoals #EmotionalGesture #FriendshipGoals #CelebrityFriendship #PavitraRishta #VickyJain #BrahminBhoj #IndianTVStars #InstagramViral #HeartfeltMoment #LoveAndRespect #SocialMediaTrend #TVActress #BlessingMessage #ViralVideo #PureBond #HumanCulture #ActressUpdate #TVIndustry #IANS<br />
