बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने अपने पिता बोनी कपूर को उनके 70th बर्थडे पर सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी। उन्होंने अपने बचपन की एक पुरानी तस्वीर शेयर की, जिसमें उनकी छोटी बहन अंशुला कपूर और पिता बोनी कपूर भी नजर आ रहे हैं। इस थ्रोबैक फोटो में तीनों काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। बोनी कपूर के 70th बर्थडे के खास मौके पर कपूर फैमिली ने उनके लिए एक शानदार पार्टी को ऑर्गेनाइज किया। अर्जुन ने अपनी पोस्ट में पार्टी की और भी तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें बोनी कपूर फैमिली के साथ मस्ती करते हुए नजर आए। एक तस्वीर में वे तीन-टियर वाला केक काटते दिखे, जबकि दूसरी में पूरे कपूर फैमिली के साथ पोज देते दिखे। उनकी इन प्यारे लम्हों की झलक पर सोशल मीडिया यूजर कमेंट सेक्शन में अलग-अलग रिएक्शन के साथ प्यार लुटाते नजर आए।<br /><br /><br />#ArjunKapoor #BoneyKapoor #HappyBirthdayDad #KapoorFamily #Bollywood #ThrowbackPhoto #FamilyLove #EmotionalPost #BirthdayCelebration #ViralPost #BollywoodActor #FatherSonBond #AnshulaKapoor #ProudSon #BollywoodNews #BirthdayParty #FamilyGoals #CelebrityPost #NostalgicVibes #FansLove #ViralMoment #Heartwarming<br />
