इंडियन फेमस एक्ट्रेस काजल अग्रवाल अक्सर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने फैंस के बीच अपडेट बनी रहती हैं। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट की अपनी कुछ खूबसूरत और शानदार तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें वे अपने पति गौतम किचलू के साथ ट्रिप को एंजॉय करती दिख रही हैं। कुछ तस्वीरों में काजल रेड कलर की स्टाइलिश वन पीस ड्रेस में बीच के किनारे कहीं बलून्स के साथ, सोलो तो कहीं पति के साथ अलग-अलग अंदाज में कैमरे को पोज देते नजर आ रहीं हैं। इसके अवाला कुछ तस्वीरों में प्लेग्राउंड और कुछ में वे किसी रेस्टोरेंट में डेजर्ट को एंजॉय करती नजर आ रही हैं। उनकी इन शानदार ट्रिप फोटोज पर लोग अपने अलग-अलग रिएक्शन के साथ प्यार लुटाते नजर आए।<br /><br /><br />#KajalAggarwal #GautamKitchlu #GoldCoast #AustraliaTrip #BeachVibes #RedDress #BollywoodBeauty #TravelGoals #VacationDiaries #CoupleGoals #BollywoodActress #InstaPost #TropicalVibes #TravelInspiration #CelebrityStyle #SunAndSurf #GlamLook #FansLove #ViralPhotos #FashionIcon #HappyMoments #Wanderlust #IANS<br />
