बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले ही कांग्रेस को राज्य में बड़ा झटका लगा है। सीनियर कांग्रेस नेता शकील अहमद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। शकील अहमद ने अपने पत्र में लिखा है कि वो बहुत दुखी मन से कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि वो किसी भी दूसरे राजनीतिक दल में शामिल नहीं होंगे। उनके इस्तीफे पर राजनीति प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। <br /><br /><br />#CongressLegislaturePartyleaderShakeelAhmadKhan, #ShakeelAhmadKhan #resignsCongress, #ShakeelAhmadKhanquitsCongress
