पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में मंगलवार रात एक पिक‑अप वैन से लगभग 20 हज़ार जिलेटिन छड़ें जब्त की गईं, जो झारखंड के पाकुड़ से बंगाल की ओर ले जाई जा रही थीं। वैन सुल्तानपुर‑नलहाटी रोड पर रोकी गई थी और 50 बैगों में ये छड़ें मिलीं। यह ट्रांसपोर्ट सामान्य खनन‑निर्माण की आड़ में की जा रही थी, लेकिन इनका इस्तेमाल विस्फोटक तैयार करने में किया जा सकता था। दिल्ली में हाल ही में हुए कार विस्फोट के बाद यह घटना सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़े नेटवर्क की तैयारी का संकेत बन गई है। राज्य में अलर्ट जारी कर भीड़भाड़ वाले इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है, और जांच एजेंसियाँ स्रोत एवं सप्लाई चैनल खोज रही हैं। <br /> <br />#DelhiBlast #RedFortCarBomb #WestBengalExplosives #BirbhumSeizure #GelatinSticks #JharkhandToBengal #AntiTerrorOperation #NationwideAlert #SecurityBreach #IndianPolice<br /><br />~HT.408~
