बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले दलों की राजनीति भी शुरू हो गई है। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बड़ा बयान दे दिया है। पप्पू यादव ने नीतीश कुमार को कांग्रेस के साथ आने का न्योता देते हुए कहा कि एनडीए में उनकी कोई जगह नहीं, बल्कि महागठबंधन उनका घर है और लौटने का समय आ गया है। ऐसे में सवाल ये है कि क्या पप्पू यदव को महागठबंधन की जीत का भरोसा नहीं है। <br /><br /><br /><br />#BiharElection2025, #PappuYadav, #NitishKumar, #GrandAlliance, #ExitPoll, #BJP, #BiharElections, #JDU, #RahulGandhi, #NDA, #Politics, #BiharAssemblyElection, #ExitPoll
