राजधानी जयपुर में धीरे-धीरे सर्दी अपने तेवर दिखा रही है। बीती रात पारा लुढ़कने से सर्दी के तेवर फिर से तेज हो गए हैं। बीती रात जयपुर में पारा 12 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया। इस कारण अलसुबह घर से निकलने वाले लोगों को सर्दी महसूस हुई। वहीं प्रदेश की बात करें तो आज कई जिलों में रात का पारा लढ़कने से सर्दी के तेवर तीखे रहे। प्रदेश के पूर्वी अंचल, ढूंढाड़ अंचल, मेवाड़ अंचल, रेगिस्तानी जिलों और सरहदी जिलों में रात के पारे में गिरावट हो रही है।
