जिले में नशा मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर इलवेन और एसपी इलेवन के बीच एक मैत्री क्रिकेट मैच हुआ। एसपी इलेवन ने 12 ओवर में 97 में रन बनाए। इस लक्ष्य को कलेक्टर ऋषव गुप्ता की 50 रन की पारी ने एक तरफा कर दिया। उन्होंने एक के बाद एक तीन छक्के जड़ दिए। जिससे तीन ओवर पहले ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।
