Delhi Blast Update: दिल्ली ब्लास्ट के चार दिन बाद जांच एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है। सूत्रों के मुताबिक, इस आतंकी साजिश के पीछे करीब आठ संदिग्धों का नेटवर्क था, जिन्होंने चार अलग-अलग शहरों में सिलसिलेवार धमाकों की योजना बनाई थी। जांच में सामने आया है कि इस समूह ने 20 लाख रुपये नकद जुटाए थे, जिसे उमर के पास रखा गया था। लाल किला ब्लास्ट के आरोपी डॉ. मुज़म्मिल, डॉ. अदील, उमर और शाहीन ने गुरुग्राम और नूंह से करीब 20 क्विंटल एनपीके उर्वरक खरीदे, जिनकी कीमत लगभग ₹3 लाख बताई जा रही है, ताकि आईईडी तैयार किए जा सकें। जांचकर्ताओं ने यह भी पाया कि उमर और डॉ. मुज़म्मिल के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ था। वहीं, उमर ने सिग्नल ऐप पर 2 से 4 सदस्यों का निजी ग्रुप बनाया था ताकि गुप्त समन्वय किया जा सके। एजेंसियाँ यह भी पता लगाने में जुटी हैं कि क्या संदिग्ध विस्फोटों के लिए अलग-अलग वाहन तैयार कर रहे थे। सूत्रों का कहना है कि आई20 और इकोस्पोर्ट जैसी गाड़ियों के अलावा, संदिग्धों ने दो पुराने वाहन और जोड़ने की योजना बनाई थी — ताकि ऑपरेशन का दायरा और बढ़ाया जा सके। <br /> <br />#DelhiBlast #TerrorPlot #DelhiNews #NIAInvestigation #IED #TerrorNetwork #SignalApp #BreakingNews #IndianSecurity #DelhiAttack #BlastInvestigation #CrimeUpdate<br /><br />~HT.410~GR.122~
