Delhi Blast Update: समझिए Kashmir से Kanpur तक कैसे जुड़े हैं Delhi Red Fort Blast के तार <br />उत्तर प्रदेश एटीएस ने डॉ. मोहम्मद आरिफ (32), कानपुर के कार्डियोलॉजी छात्र को दिल्ली रेड फ़ोर्ट ब्लास्ट मामले में हिरासत में लिया है। अनंतनाग के निवासी आरिफ के कथित तौर पर जीएसवीएम की पूर्व प्रोफेसर डॉ. शाहीन सईद के आतंकी नेटवर्क से जुड़े संदिग्धों के संपर्क में होने के आरोप हैं। एटीएस ने उनका फ़ोन और लैपटॉप जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा और पूछताछ के लिए उन्हें दिल्ली ले गई, क्योंकि जांच अब और व्यापक होती जा रही है। खहगुंड वेरीनाग स्थित डॉ. मोहम्मद आरिफ के घर से ली गई तस्वीरें—कानपुर से दिल्ली ब्लास्ट कनेक्शन में हिरासत में लिए जाने के बाद। जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस विंग (CIK) ने गुरुवार को दिल्ली आतंकी ब्लास्ट मामले में कश्मीर घाटी में 13 ठिकानों पर छापेमारी की। अधिकारियों के अनुसार, प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी (JeI) से जुड़े ठिकानों पर एक साथ छापे मारे गए हैं। यह कार्रवाई उस दिल्ली ब्लास्ट के बाद की गई है जिसमें पुलवामा निवासी स्थानीय डॉक्टर मोहम्मद उमर शामिल था। <br /> <br />#DelhiBlast #RedFortBlast #UPATS #DrArif #TerrorNetwork #KashmirRaid #JeI #DelhiTerrorCase #KanpurNews #BreakingNews #TerrorInvestigation #ATSAction #DelhiAttack #IndianSecurity #niainvestigation<br /><br />~HT.178~ED.104~GR.122~
