Maithili Thakur की जीत! Alinagar से मिला बड़ा मौका, जनता की बेटी? जानिए भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने अपनी जीत और भविष्य की योजनाओं पर क्या कहा! गायिका और भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने अलीनगर से अपनी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए इसे एक सपने जैसा बताया है। उन्होंने कहा कि लोगों को उनसे बहुत उम्मीदें हैं और विधायक के रूप में यह उनका पहला कार्यकाल होगा। मैथिली ठाकुर ने अपने क्षेत्र के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने का वादा किया। <br /> <br />About the Story: <br />Maithili Thakur, a popular singer and BJP candidate, expresses her joy and commitment after winning from Alinagar. She calls it a "dream come true" and pledges to serve her constituency as an MLA for the first time, focusing on the people of Alinagar. <br /> <br />#MaithiliThakur #Alinagar #BiharElection #OneindiaHindi
