पीएम मोदी और सीएम नीतीश की जोड़ी हिट नहीं सुपरहिट है और इस जोड़ी को बिहार की जनता ने प्रचंड वोट देकर अपना फैसला सुना दिया है। इस बड़ी जीत के बाद पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सीएम नीतीश कुमार ने बिहार की जनता का धन्यवाद दिया है। इस चुनाव में एनडीए के साथी दलों ने भी कमाल किया। चिराग पासवान की एलजेपी आर 19 सीटों पर आगे चल रहे हैं। इस बहुमत के बाद चिराग पासवान अपने घर में कार्यकर्ताओं के साथ मिठाई खाते दिखे और बिहार की जनता का जमकर धन्यवाद किया <br /><br /><br />#BiharAssemblyElections, #ModisHanumanChirag, #BiharPolitics, #BiharNews, #ChiragPaswan, #GrandAlliance, #NDA, #LJPRamVilas<br />
