Srinagar Police Station Blast: श्रीनगर के नवगाम पुलिस स्टेशन में उस समय बड़ा धमाका हो गया जब एफएसएल जांच के दौरान बरामद किया गया अमोनियम नाइट्रेट अचानक फट गया। विस्फोट इतना तेज था कि पुलिस स्टेशन की इमारत लगभग पूरी तरह ढह गई और आसपास की कई इमारतों को भी भारी नुकसान पहुंचा। <br /> <br />धमाके में कई पुलिसकर्मी घायल हुए, जिन्हें तुरंत सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह मामला हाल ही में सामने आए एक आतंकी मॉड्यूल की जांच से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसमें कुछ पेशेवर लोग—जिनमें डॉक्टर भी शामिल थे—विदेशी हैंडलरों के संपर्क में पाए गए थे। <br /> <br />अधिकारियों के अनुसार, यह IED गलत तरीके से असेंबल की गई थी, जिसके कारण यह समय से पहले फट गई। उनका कहना है कि अगर यह पूरी तरह तैयार होकर ब्लास्ट होती, तो नुकसान और भी बड़ा हो सकता था। <br /> <br />#NowgamBlast #SrinagarBlast #KashmirNews #NowgamPoliceStation #SrinagarExplosion #AmmoniumNitrateBlast #TerrorProbe #BreakingNewsIndia #KashmirUpdates #SrinagarTragedy #FSLInvestigation #IEDExplosion #PoliceStationBlast #SecurityAlertKashmir #TerrorNetwork #RadicalisedModule #ForeignHandlers #SrinagarIncident #ArmyHospital #MajorBlast #SrinagarCrisis #IndiaNewsUpdate #KashmirSecurity #ExplosionReport #NowgamUpdate #TerrorModule #InvestigationOn #PoliceCasualties #NowgamSrinagar #BlastInvestigation
