शहर में शुक्रवार को रणतभंवर त्रिनेत्र गणेशजी का दरबार सजाया गया। इस मौके पर दोपहर गणेशजी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। पीली पताकाएं थामे श्रद्धालुओं की अगुआई में निकली शोभायात्रा में उज्जैन से आए श्री भस्मरमैया भक्त मंडल के डमरू वादकों ने माहौल को गुंजायमान कर दिया।
