Srinagar Blast CCTV Video: श्रीनगर के नौगाम थाने में हुए भीषण धमाके पर गृह मंत्रालय ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। शुरू में जिसे आतंकी हमला समझा जा रहा था, वह दरअसल विस्फोटक की सैंपलिंग के दौरान हुआ एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा निकला, जिसमें 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। गृह मंत्रालय ने इसकी विस्तृत जानकारी दी है कि कैसे यह विध्वंसक धमाका हुआ और किसकी गलती से श्रीनगर दहल उठा। इस घटना ने सुरक्षा प्रोटोकॉल पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। चश्मदीदों की बाइट्स और सीसीटीवी फुटेज के साथ हम दिखाएंगे इस खूनी हादसे का पूरा सच। <br /> <br />#SrinagarBlast #Srinagar #Nowgam #SrinagarPoliceStationBlast #NowgamAttack #JaishEMohammed #JammuAndKashmir #TerrorAttack #SrinagarTerror #PoliceStationBlast #KashmirTerrorism #IndiaFightsTerror #LatestNews
