बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन ने 202 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया है। बीजेपी बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। बीजेपी को इस चुनाव में 89 सीटें मिली हैं। जबकि जेडीयू की 85 सीटें आईं हैं। इस जीत के बाद कुछ बीजेपी के नेताओं ने कह दिया कि सीएम कौन बनेगा ये फैसला विधायक दल की बैठक में लिया जाएगा। बीजेपी नेताओं के इन बयानों के बीच ये बहस शुरू हो गई कि क्या नीतीश कुमार सीएम नहीं बनेंगे, हालांकि इस बहस के बीच एनडीए गठबंधन के साथी दल एलजेपी आर के अध्यक्ष चिराग पासवान सीएम नीतीश से मिलने पहुंच गए। दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीरें भी आईं। इस मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने साफ किया कि एनडीए में किसी तरह के मतभेद नहीं हैं। <br /><br /><br />#bihar, #Biharelectionresults, #biharChunav, #resultelection2025, #biharassemblyresultelection2025, #biharvidhansabhachunavresult2025, #biharvidhansabhachunavparinam2025, #biharresult2025, #electionresultbihar, #resultofbiharelection, #biharelectionresults
