Bihar Election Results: चिराग पासवान के लिए बिहार का डिप्टी सीएम बनने की संभावना अब चर्चा का केंद्र बनी हुई है। एनडीए में उनके LJP(RV) ने शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे उपमुख्यमंत्री पद की मांग मजबूत हुई है। राजनीतिक तेज़बाज़ी में अनुमान लगाए जा रहे हैं कि रेस में 4 नाम सामने हैं हालांकि चिराग कह चुके हैं कि वे स्वयं अभी यह पद नहीं लेंगे। उनकी दलील है कि अलायंस में प्रदर्शन के मुताबिक पार्टियों को पुरस्कृत किया जाना चाहिए। सत्ता-साझेदारी में सम्मान और भूमिका को ध्यान में रखते हुए, उनका दावा और रणनीति दोनों एक ही समय में काम कर रही है। <br /> <br />#ChiragPaswan #BiharElection2025 #DeputyCM #BiharPolitics #NDA #LJPRV #NitishKumar #BiharDeputyCM #PoliticalRace #ElectionBuzz<br /><br />~HT.178~PR.250~GR.124~
