फरीदाबाद में पिछले दिनों जो विस्फोटकों की बरामदगी हुई थी- जिसके बाद दिल्ली में लाल किले के सामने एक ब्लास्ट हुआ और उसमें 13 लोगों की जान गई थी- वह सारा विस्फोटक कश्मीर में श्रीनगर के नौगाम इलाके में पुलिस स्टेशन में विस्फोट से नष्ट हो गया और इसमें नौ लोगों की जान भी चली गई। क्या यह महज एक दुर्घटना थी या और कुछ?<br />#news #latestnews #newsanalysis #delhiblast #nowgamblast #shortsvideo #shorts #bebaakbhashashorts #faridabadnews
